Lok Sabha Election 2024: वोटिंग के पहले पुलिस हुई सतर्क, बुलडोजर खड़े कर हिंसा करने वालों को दी चुनौती

मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में चुनाव में गड़गड़ी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने देहात इलाकों में बुलडोजर खड़े कर लिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2024, 2:03 PM IST

मध्य प्रदेश: पुलिस-प्रशासन ने मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में चुनाव में गड़गड़ी की आशंका को देखते हुए कई लोगों को चिन्हित कर उनके यहां नोटिस भी चस्पा किए हैं। इसके साथ ही इलाकों में फ्लैगमार्च कर उपद्रवियों को सीधे चेतावनी भी दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में आने वाले मुरैना संसदीय क्षेत्र में 7 मई को लोकसभा मतदान होना है। जिला प्रशासन ने चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया है।

साल 2023 के विधानसभा चुनाव में मुरैना में हिंसा देखने को मिली थी। खासकर दिमनी क्षेत्र के तोमरघार में। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के भाई टिंकू नरेंद्र सिकरवार और सरपंच पर गोलीबारी की घटना सामने आई थी। 

कलेक्टर अंकित अस्थाना का कहना है कि प्रशासन ने इसलिए संवेदनशील और अतिसंवेदन शील मतदान केंद्रों पर हिंसा फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके यहां नोटिस भी चस्पा करवा दिया है और चेतावनी स्वरूप बुलडोजर रखा हुआ है जो गांव-गांव घूम रहा है

पुलिस-प्रशासन ने कुल 50 बुलडोजर देहात इलाकों में तैनात किए हैं। चुनाव में गड़गड़ी की आशंका को देखते हुए कई लोगों को चिन्हित कर उनके यहां नोटिस भी चस्पा किए हैं। इसके साथ ही इलाकों में फ्लैगमार्च कर उपद्रवियों को सीधे चेतावनी दी है। 

Published : 
  • 6 May 2024, 2:03 PM IST