Site icon Hindi Dynamite News

स्‍वच्‍छता अभियान चलाने वालों को यूपी की जनता करेगी साफ, नहीं खुलेगा खाता.. गोरखपुर में भाजपा पर बरसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में ठोको नीति चलाने वाले लोग भी हैं। इसीलिए देश से चौकीदार को हटाने के साथ ही हमें यहां के 'ठोकीदार' को भी हटाना जरूरी है। अखिलेश के साथ मंच पर सीएम योगी के हमशक्ल सुरेश ठाकुर उर्फ योद्धा भी मौजूद थे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्‍वच्‍छता अभियान चलाने वालों को यूपी की जनता करेगी साफ, नहीं खुलेगा खाता.. गोरखपुर में भाजपा पर बरसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को गोरखपुर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने भाजपा की जमकर पोल-पट्टी खोली। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में ठोको नीति चलाने वाले भी हैं। बताओ यहां पर शिक्षा मित्र ठुके थे या नहीं। कोई नहीं बचा है जो न ठुका हो। बताओ ठोका गया कि नहीं ठोका गया। इसलिए हम कहना चाहते हैं कि सिर्फ चौकीदार ही नहीं ठोकीदार को भी हटाना है।

इस दौरान उन्‍होंने स्वच्छता अभियान के जरिए भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, यह स्वच्छता अभियान चलाने वाले लोगों को यूपी के लोगों ने पूरे प्रदेश से साफ करने का मन बना लिया है। पूरे प्रदेश में इनका कहीं खाता नहीं खुलेगा। इसी के साथ कई अन्‍य मामलों पर भी भाजपा को घेरा। पेश हैं उनके गोरखपुर के चिलुआताल में दिए गए भाषण के मुख्‍य अंश: 

गोरखपुर में रैली संबोधित करने से पहले कार्यकर्ताओं का स्‍वागत स्‍वीकारते अखिलेश यादव
जनसभा में उमड़ा लोगों का जनसैलाब 
अपने जननेता की एक झलक पाने को बेताब आमजन
सपा प्रमुख को सुनने गोरखपुर रैली में पहंचे लोग
जनसभा के दौरान अखिलेश यादव और योगी की तरह दिखने वाले सुरेश ठाकुर 
Exit mobile version