Site icon Hindi Dynamite News

फरेंदा में नए थानेदार के पहुँचने से पहले ही चोरों ने दिया चैलेंज, ताला तोड़कर लाखों के गहनों पर डाला डाका

फरेंदा कस्बे के एक मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान उड़ा ले गए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फरेंदा में नए थानेदार के पहुँचने से पहले ही चोरों ने दिया चैलेंज, ताला तोड़कर लाखों के गहनों पर डाला डाका

फरेंदा (महराजगंज) नगर पंचायत आनंद नगर के औद्योगिक नगर में मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के आभूषण समेत नगदी चुरा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिद्धार्थनगर जनपद के लोटन क़स्बा निवासी जगदीश प्रसाद मिश्र नगर पंचायत आनंदनगर के औद्योगिक नगर में मकान बनवा कर रहते हैं।

कुछ दिनों पहले परिवार के साथ किसी कार्य से दिल्ली चले गए थे। पड़ोसियों द्वारा सूचना मिली कि उनके घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। जब वह घर आए तो मकान के अंदर का नजारा देखकर अवाक गए।

घर के अंदर अलमारी व बॉक्स का ताला टूटा हुआ था जिसमें रखा सामान कमरे में बिखरा था। वहीं जेवरात एवं नकदी चोरी हो गई है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

Exit mobile version