Site icon Hindi Dynamite News

कान्हा टाइगर रिजर्व में तेंदुए की मौत, जांच में पता चली ये वजह

मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में विश्व विख्यात कान्हा टाइगर रिजर्व के जंगल में एक मादा तेंदुआ मृत पाया गया है। जब इसकी जांच की गई तो तेंदुए की मौत का सही कारण सामने आया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कान्हा टाइगर रिजर्व में तेंदुए की मौत, जांच में पता चली ये वजह

मध्यप्रदेश: कान्हा टाइगर रिजर्व के उप संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने शुक्रवार को बताया, ‘‘कान्हा टाइगर रिजर्व के जंगल में एक मादा तेंदुए की मौत हुई है। इसकी उम्र लगभग 10 साल थी।’’ उन्होंने कहा कि इस तेंदुए की मौत की जानकारी 10 जुलाई को पार्क के गश्ती दल को मिली।

सुचिता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इसने एक बैल मारा था और वहां से चला गया था। इसके बाद किसी ने संभवत: इस बैल के शव पर जहर डाल दिया था। बाद में तेंदुआ फिर वहां आया और उसने जहर लगे इस बैल के मांस को खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

तेंदुए की फाइल फोटो

उन्होंने कहा कि जहां पर बैल एवं तेंदुआ के शव मिले हैं, वहां पर बड़ी तादद में जंगली कीड़े गुबरैला भी मृत पाये गये हैं। इन कीड़ों की मौत संभवत: तेंदुए और बैल के मांस को खाने से हुई होगी। इससे जहर खुरानी की बात सामने आ रही हैं।

तेंदुए के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले कान्हा पार्क प्रशासन के पशु चिकित्सा डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि तेंदुए के पेट से बैल के मांस के टुकड़े मिले हैं। मृत तेंदुए के विभिन्न अंगों के सैम्पल जांच के लिए फॉरेन्सिक लैब सागर भेजे गये हैं। सुचिता ने बताया कि पार्क प्रबन्धन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वन प्राणी अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है।
वार्ता

Exit mobile version