Site icon Hindi Dynamite News

दिग्गज फुटबॉलर फ़्रेडी रिनकोन की सड़क हादसे में मौत, फुटबॉल जगत में पसरा शोक, जानिए इनके बारे में

गुरुवार की सुबह खेल जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। फुटबॉल की दुनिया के एक फैमस खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिग्गज फुटबॉलर फ़्रेडी रिनकोन की सड़क हादसे में मौत, फुटबॉल जगत में पसरा शोक, जानिए इनके बारे में

नई दिल्ली: खेल जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पूर्व कोलंबियन फुटबॉलर फ़्रेडी रिनकोन की सड़क हादसे में मौत हो गई है। 

खबरों की माने तो सोमवार को कोलंबियन के दक्षिण-पश्चिमी शहर केली में उनकी गाड़ी एक बस से टक्करा गई थी। इस हादसे में फ़्रेडी के सिर में गंभीर चोट लग गई थी।    

एक्सीडेंट के बाद कैली में इम्बानाको क्लिनिक में तीन घंटे की तक उनकी सर्जरी हुई। लेकिन सर्जरी के बाद भी  बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई।

कैली में इम्बानाको क्लिनिक ने बयान में कहा कि "हमारे इलाज और देखभाल के सभी प्रयासों के बावजूद, फ्रेडी यूसेबियो रिनकॉन वालेंसिया की आज मृत्यु हो गई है।"

बता दें कि रिनकॉन का जन्म शहर ब्यूनावेंटुरा में हुआ था। वह 1990 में इटली में खेले गए फुलबॉल विश्व कप में कोलंबिया टीम के स्टार प्लेयर थे, उन्होंने इसके अलावा दो और विश्व कप भी खेला है। अपने करियर के दौरान फ्रेडी को "कोलोसस" के रूप में जाना जाता था।

उन्होंने अपना ज्यादतर करियर ब्राजील में बिताया। उन्होंने पाल्मेरास और कोरिंथियंस के लिए बाहर निकले, जहां उन्होंने साल 2000 में फीफा क्लब विश्व कप जीता था।

 

 

Exit mobile version