केरल में नेता प्रतिपक्ष ने सबरीमला तीर्थयात्रा के दौरान कुप्रबंधन का आरोप लगाया

केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीसन ने पुलिस और देवस्वोम बोर्ड सहित राज्य सरकार पर सबरीमला तीर्थयात्रा के पहले चरण को प्रभावी ढंग से आयोजित करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2023, 3:00 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीसन ने पुलिस और देवस्वोम बोर्ड सहित राज्य सरकार पर सबरीमला तीर्थयात्रा के पहले चरण को प्रभावी ढंग से आयोजित करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।

सतीसन ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को संबोधित एक पत्र में अपनी चिंता व्यक्त की। पत्र में मुख्यमंत्री से उन्होंने आगामी मकरविलक्कु तीर्थयात्रा के दौरान भक्तों के लिए त्रुटिहीन व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

तिरुवनंतपुरम में बुधवार देर रात मंडला पूजा के बाद भगवान अयप्पा मंदिर के कपाट बंद हो गए।

सतीसन ने हाल में सबरीमला तीर्थयात्रा के दौरान विभिन्न विभागों की कथित विफलताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार और देवस्वोम बोर्ड तीर्थयात्रियों के लिए सुचारु दर्शन तथा बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में बुरी तरह से विफल रहा।

उन्होंने तीर्थयात्रा को संभालने के लिए सरकार के तरीके की आलोचना करते हुए अपने पत्र में श्रद्धालुओं के सामने आने वाली अभूतपूर्व चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'भारत के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थल के इतिहास में पहली बार भक्तों की ऐसी दुर्दशा हुई कि उन्हें अपनी मालाएं उतारकर आधे रास्ते में ही तीर्थयात्रा समाप्त करने के लिए मजबूर होना पड़ा।'

सतीसन ने आरोप लगाया, ‘‘बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को बिना पानी या भोजन के घंटों कतार में खड़े देखना हृदय विदारक था।’’

Published : 
  • 30 December 2023, 3:00 PM IST