नई दिल्लीः रामानंद सागर की रामायण का दूरदर्शन पर प्रसारण होने के बाद इंटरनेट पर इसके एक्टर्स की काफी चर्चा हो रही है। इसमें काम करने वाले एक्टर्स के करियर, पर्सनल जिंदगी और रामायण की शूटिंग को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं और लोग भी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर लक्ष्मण की रोल करने वाले सुनील लहरी की काफी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसे लेकर लोगों ने कई तरह के कमेंट भी किए हैं। सुनील लहरी की एक्टिंग, एनर्जी और लुक्स की तारीफ की जा रही है।
बता दें कि सुनील लहरी रामायण से भी पहले कई फिल्मों और शो में बड़े-बड़े एक्टर के साथ काम कर चुके हैं। सुनील लहरी की पहली फिल्म स्मिता पाटिल के साथ आई थी। फिल्म का नाम ‘Naxalite’ था। इसके अलावा सुनील लहरी अशोक कुमार की पोती, विनोद खन्ना और जूही चावला जैसे बड़ें एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं।

