Site icon Hindi Dynamite News

Lata Mangeshkar Health Update: कोरोना से जूझ रही स्वर कोकिला लता मंगेशकर, डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में, जानिए ताजा अपडेट

हिन्दी सिनेमा की मशहूर गायिका लता मंगेशकर इन दिनों ICU ऑब्जर्वेशन में कोरोना से लड़ रही है। हाल ही में डॉक्टर्स ने उनकी हैल्थ अपडेट शेयर की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lata Mangeshkar Health Update: कोरोना से जूझ रही स्वर कोकिला लता मंगेशकर, डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में, जानिए ताजा अपडेट

नई दिल्ली: बॉलीवुड की स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर इन दिनों ICU ऑब्जर्वेशन में है। जहां वो कोरोना से जूझ रही है। डॉक्टर्स ने लता मंगेशकर की हैल्थ अपडेट पर शेयर किया है। लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समधानी ने बताया कि वो अभी भी ICU ऑब्जर्वेशन में है। वो अभी कुछ दिनों तक अस्पताल में ही भर्ती रहेगी। 

लता मंगेशकर की हैल्थ अपडेट देते हुए डॉक्टर ने ये भी कहा कि मैं लता मंगेशकर के सभी फैंस से कहना चाहता हूं कि वो उनके जल्द रिकवर होने की दुआ करें।  

बता दें कि लता मंगेशकर को गुरुवार के दिन कोरोना संक्रमित होने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।  यहां इलाज के दौरान पता चला कि उन्हें कोरोना संक्रमण के साथ साथ निमोनिया भी है। तब से ही लता मंगेशकर अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती है।   

Exit mobile version