Site icon Hindi Dynamite News

रमजान के पाक माह का अंतिम जुमा आज, जानें मस्जिदों पर क्या रहेगा खास

रमजान के पवित्र माह पर शुक्रवार को अंतिम जुमा की नमाज पढी जाएगी। जमात-उल-विदा पर मस्जिदों में आखिरी जुमे पर अलविदा की नमाज पढी जाएगी। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रमजान के पाक माह का अंतिम जुमा आज, जानें मस्जिदों पर क्या रहेगा खास

निचलौल (महराजगंज): माह-ए-रमजान की अलविदा जुमे की नमाज शुक्रवार को पढ़ी जाएगी। अलविदा जुमा को अरबी में जमात-उल-विदा भी कहा जाता है।

आज अलविदा जुमे की नमाज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 2 बजकर 2.30 बजे के बीच सभी मस्जिदों में अदा की जाएगी।

रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा कहा जाता है। आज हर मुसलमान जुमे की नमाज जरूर अदा करता है।

बता दें कि पाक महीने रमजान में पड़ने वाले जुमा का और अधिक महत्व बढ़ जाता है।

Exit mobile version