लखीमपुर खीरी: गैंगरेप आरोपी ने तमंचा बरामदगी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग

लखीमपुर खीरी में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के सम्बन्ध में अवैध तमंचा बरामदगी के दौरान मुख्य आरोपी शमशाद ने शुक्रवार रात थाना मितौली पुलिस व एसओजी टीम पर कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2024, 10:54 AM IST

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri) में सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) की घटना के सम्बन्ध में अवैध तमंचा बरामदगी (Pistol Recovery) के दौरान मुख्य आरोपी शमशाद ने शुक्रवार रात थाना मितौली पुलिस (Mitauli Police) व एसओजी टीम (SOG Team) पर हमला (Attack) कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस (Police) द्वारा जवाबी फायरिंग के दौरान अभियुक्त शमशाद के बायें पैर में लगी गोली। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस व मिस कारतूस बरामद किया हैं। 

पुलिस पर की फायरिंग

दरसल लखीमपुर खीरी में सामूहिक दुष्कर्म की घटना की घटना के बाद गिरफ्तार आरोपी को पुलिस देर रात जंगल में हथियार वरामद करने के लिए ले गयी थी। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में बदमाश के पैर में गोली मारी। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया हैं।  

Published : 
  • 19 October 2024, 10:54 AM IST