Site icon Hindi Dynamite News

LA Championships: प्लेऑफ हारी अदिति अशोक, जनिये एलए चैंपियनशिप में कहा खड़ा है भारत

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक यहां जेएम ईगल एलए चैंपियनशिप में तीन खिलाड़ियों के बीच चले प्लेऑफ मुकाबले में हारने के कारण आखिर में दूसरे स्थान पर रही। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
LA Championships: प्लेऑफ हारी अदिति अशोक, जनिये एलए चैंपियनशिप में कहा खड़ा है भारत

लॉस एंजिलिस: भारतीय गोल्फर अदिति अशोक यहां जेएम ईगल एलए चैंपियनशिप में तीन खिलाड़ियों के बीच चले प्लेऑफ मुकाबले में हारने के कारण आखिर में दूसरे स्थान पर रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले सात वर्षों से एलपीजीए में खेल रही 25 वर्षीय अदिति ने अंतिम दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह हन्ना ग्रीन (69) और ज़ियू लिन (67) के साथ प्लेऑफ में पहुंची।

तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही अदिति प्लेऑफ में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई और आखिर में उन्हें संयुक्त दूसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा।

Exit mobile version