Site icon Hindi Dynamite News

कुशीनगर: पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने सोमवार को पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुशीनगर: पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

कुशीनगर: पुलिस ने सोशल मीडिया पर पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: सास की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, बहु गिरफ्तार 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार तीनों आरोपी रामकोला थाना क्षेत्र जनपद कुशीनगर के निवासी हैं।

जानकारी के अनुसार रामकोला कस्बा निवासी भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रामपुर बगहां नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बना है, जिसका ग्रुप एडमिन विनय कुशवाहा है। इस ग्रुप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़ोटो से छेड़छाड़ करके आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। 

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

भाजपा नेता ने बताया कि इस ग्रुप के अन्य एडमिन रवि यादव और राजीव मौर्या हैं। 

उन्होंने बताया कि यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भाजपा नेता ने तहरीर में स्क्रीनशॉट व ट्वीटर पर किए गए ट्वीट की छायाप्रति साथ में संलग्न की है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version