Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर बुरे फंसे Kunal Kamra, मिल रही धमकियां

कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर बुरे फंसे Kunal Kamra, मिल रही धमकियां

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जोक का मामला तूल पकड़ रहा है। कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। साथ ही शिवसेना नेताओं ने कामरा को खुली धमकी दे दी है। वहीं, कमरा अब संविधान के जरिए आगे बढ़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है। शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद शिवसेना नेताओं ने आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ कर दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कुणाल कामरा को चेतावनी दी है। सीएम फडणवीस ने कहा कि कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम फडणवीस ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन वह जो चाहे बोल नहीं सकते।

फडणवीस ने कहा कि लोगों ने 2024 के विधानसभा चुनावों में हमें वोट दिया और समर्थन दिया। जो लोग गद्दार थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया। जनता ने उन लोगों को उनकी जगह दिखा दी, जिन्होंने हास्य पैदा किया। अपमानजनक बयान देना स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता।

शिव सेना के प्रवक्ता कृष्ण हेगड़े ने कहा कि कॉमेडियन को शिव सेना वाला इलाज मिलेगा क्योंकि कोई भी शिव सैनिक इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

कृष्ण हेगड़े ने कहा कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं और शिव सेना के नेता हैं। कोई भी शिव सैनिक इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और जो शिव सेना का ट्रीटमेंट है, वो कुणाल कामरा को मिलेगा। इसके पहले भी कुणाल कामरा ऐसी हरकत कर चुका है। उसे एयरलाइंस से भी छह महीने तक बैन किया गया था। उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।

Exit mobile version