Himachal Pradesh: कुल्‍लू घूमने गये पर्यटकों की गाड़ी खाई में समाई, यूपी के छात्रों समेत 7 लोगों की मौत, 10 घायल

हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू में पर्यटकों से भरी एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 September 2022, 11:29 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश कूल्लू से एक बड़े सड़क हादसे की खबर है। जनपद में बंजार के घयागी में चार राज्यों के पर्यटकों से भरी एक टेंपो ट्रेवलर गाड़ी करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसमें 17 लोग सवार थे। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में घायल दो गौ-तस्कर गिरफ़्तार

हादसे में सात मृतकों में अधिकतर लोग यूपी में बीएचयू आईआईटी के छात्र बताये जा रहे हैं। ये छात्र उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटी, 10 लोगों की मौत, 36 घायल

यह भीषण सड़क हादसा देर रात करीबर 9 बजे हुआ। बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर बंजार के घयागी में ब्रेक फेल होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण गहरी खाई में गिरी। सड़क तंग होने और बारिश के कारण फिसलन भी हादसे का कारण बताया जा रहा है।

इस गाड़ी में आईआईटी वाराणसी के विद्यार्थियों सहित कुल 17 पर्यटक थे। यह गाड़ी दिल्ली के मजनूं टिल्ला से पर्यटकों को लेकर यहां पहुंची थी। पर्यटक यूपी नंबर की टेंपो ट्रेवलर यूपी 14 एचटी 8242 बुक करके कुल्लू घूमने आए थे। इनमें चार राज्‍यों के पर्यटक शामिल थे।

सड़क हादसे में मौके पर ही 4 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए। 3 लोगों ने बाद में दम तोड़ा। घायलों की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उनको खाई से निकालकर अपने वाहनों में बंजार अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Published : 
  • 26 September 2022, 11:29 AM IST

No related posts found.