Site icon Hindi Dynamite News

Kolkata Blast: कोलकाता में धमाका, जांच के दौरान बैग फटा

कोलकाता में एक बैग में अचानक धमाका होने से हड़कंप मच गया। धमाके से एक शख्स घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kolkata Blast: कोलकाता में धमाका, जांच के दौरान बैग फटा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में धमाके (Blast) की खबर सामने आई है। इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को एनआरएस मेडिकल कॉलेज (NRS Medical College) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार को लगभग पौने दो बजे (01.45) बजे, तलतला पुलिस स्टेशन (Taltala Police Station) को संदिग्ध बैग (Bag) की सूचना मिली थी। बैग के जांच के दौरान ही उसमें धमाका (Blast) हो गया जिसमें एक कचरा बीनने वाला घायल हो गया।

यह धमाका ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड पर एक प्लास्टिक का बैग रखा हुआ था। वहां से गुजर रहे एक शख्स ने उस बैग को उठाने की कोशिश की जिसके बाद उसमें धमाका हो गया।

इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू

इस धमाके के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जांच की जा रही है। बीडीडीएस टीम को मौके पर बुलाया गया। बीडीडीएस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बैग के आसपास वाली जगहों की जांच। उनकी मंजूरी के बाद वहां से यातायात को अनुमति दे दी गई।

फुटफाथ पर ही रहता है पीड़ित शख्स

वहीं अस्पताल में घायल व्यक्ति ने अपना नाम बापी दास (58) बताया है। उसने कहा कि उसके पास कोई काम नहीं है और इधर-उधर घूमते रहता है। उसने हाल ही में एसएन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रहना शुरू किया था।

Exit mobile version