Site icon Hindi Dynamite News

जानिये कैग रिपोर्ट में इंगित खामियों को लेकर एसकेयूएएसटी कश्मीर ने क्या कहा

शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी), कश्मीर ने शनिवार को कहा कि संस्थान कैग द्वारा रेखांकित की गई अनियमितताओं को दूर करने के लिए कदम उठाएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिये कैग रिपोर्ट में इंगित खामियों को लेकर एसकेयूएएसटी कश्मीर ने क्या कहा

श्रीनगर: शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी), कश्मीर ने शनिवार को कहा कि संस्थान कैग द्वारा रेखांकित की गई अनियमितताओं को दूर करने के लिए कदम उठाएगा।

संस्थान ने यह प्रतिक्रिया भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक(कैग) द्वारा अपनी रिपोर्ट में केंद्र शासित प्रदेश के इन दोनों विश्वविद्यालयों में मानव संसाधन योजना, नियुक्ति, करियर को बढ़ावा देने संबंधी विभिन्न विषयों में खामियां इंगित किए जाने के बाद आई है।

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर में आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में एसकेयूएएसटी कश्मीर के कुलपति नजीर अहमद गनी ने कहा कि कैग की रिपोर्ट मिलने के बाद विश्वविद्यालय उसपर गौर करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अबतक कैग की रिपोर्ट नहीं देखी है। जैसे ही हमें यह प्राप्त होगी हम उसपर संज्ञान लेंगे।’’

गनी ने कहा कि जहां तक एसकेयूएएसटी कश्मीर की बात है तो ‘‘हम देश में प्रभावी होने , पारदर्शिता और नवोन्मेष के मामले में तेजी से विकास करने वाले संस्थान है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘…यह रिपोर्ट विश्वविद्यालय के स्थापना से लेकर अबतक के कार्यकाल की है, कुछ अनियमितताएं हो सकती हैं। जहां भी कमी होगी, हम उन्हें ठीक करेंगे लेकिन इसकी जानकारी तभी मिलेगी जब रिपोर्ट हमारे पास आएगी।’

Exit mobile version