Site icon Hindi Dynamite News

जानिये चालू वित्त वर्ष में सेवा निर्यात को लेकर एसईपीसी ने क्या कहा

देश से सेवाओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष (2023-24) में 400 अरब डॉलर के आंकड़े पर पहुंच सकता है। सेवा निर्यात संवर्द्धन परिषद (एसईपीसी) ने यह उम्मीद जताई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिये चालू वित्त वर्ष में सेवा निर्यात को लेकर एसईपीसी ने क्या कहा

नयी दिल्ली: देश से सेवाओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष (2023-24) में 400 अरब डॉलर के आंकड़े पर पहुंच सकता है। सेवा निर्यात संवर्द्धन परिषद (एसईपीसी) ने यह उम्मीद जताई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीते वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सेवा निर्यात में उल्लेखनीय उछाल से उत्साहित एसईपीसी ने बुधवार को कहा कि वृद्धि का मजबूत रुख जारी रहेगा और चालू वित्त वर्ष में निर्यात 400 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

वाणिज्य मंत्रालय के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 2022-23 के दौरान देश का सेवा निर्यात 2021-22 के 254 अरब डॉलर से 42 प्रतिशत बढ़कर 322.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

एसईपीसी के चेयरमैन सुनील एच तलाती ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सेवा क्षेत्र ने 300 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा था, लेकिन यह 322 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। अंतिम आंकड़ों में यह 350 अरब डॉलर को छू सकता है। इस रुख के आधार पर हमारा अनुमान है कि 2023-24 में सेवाओं का निर्यात 375 से 400 अरब डॉलर रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान सेवा निर्यात में यात्रा, परिवहन, चिकित्सा और आतिथ्य क्षेत्र का प्रमुख योगदान रहा।

उन्होंने कहा कि परिषद सरकार के सहयोग से व्यापार प्रतिनिधिमंडलों, बी2बी बैठकों और बाजार अनुकूल पहल के जरिये सेवा क्षेत्र को गति देने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटी संबद्ध सेवाओं की वृद्धि की रफ्तार मजबूत बनी रहेगी।

तलाती ने कहा कि सरकार की पहल से

इंजीनियरिंग, वास्तुकला, कानूनी और लेखा सेवाओं के साथ-साथ शोध और प्रबंधन परामर्श सेवाओं को लाभ मिलेगा।

Exit mobile version