Site icon Hindi Dynamite News

Vishwa Hindi Diwas: हिंदी दिवस से जुड़ी कुछ खास बातें जानिये यहां

10 जनवरी यानी आज का दिन विश्वभर में हिंदी दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है। हिंदी विश्व में सबसे अधिक बोलने वाली भाषाओं में शुमार है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये कब और कैसे हिंदी दिवस की शुरूआत हुईं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Vishwa Hindi Diwas: हिंदी दिवस से जुड़ी कुछ खास बातें जानिये यहां

नयी दिल्लीः 10 जनवरी यानी आज का दिन विश्वभर में हिंदी दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है। हिंदी विश्व में सबसे अधिक बोलने वाली भाषाओं में शुमार है। भारत, नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई देशों में हिंदी बोली जाती है।

कैसे हुई हिंदी दिवस की शुरूआत

सबसे पहले नागरपुर में 10 जनवरी, 1975 को पहला विश्व हिंदी दिवस मनाया गया था।

लेकिन साल 2006 में भारत के तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने औपचारिक रूप से विश्व हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार, 10 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रसार-प्रचार करना है। 

हिंदी दिवस का महत्व

भारत की अधिकांश आबादी हिंदी बोलती है। हिंदी को भारत सरकार की ऑफिशियल भाषा मानी जाती है। इसका भारतीय साहित्य में अतुलनीय योगदान है। आने वाली पीढ़ी को भाषा का ज्ञान देने के लिए हिंदी दिवस मनाना अत्यंत आवश्यक है।   

Exit mobile version