Site icon Hindi Dynamite News

Dabanng 3 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर दिखा चुलबुल पांडे का कमाल, दुसरे दिन कमा डाले इतने करोड़

इस शुक्रवार को सलमान खान स्टारर दबंग 3 रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले दिन से ही अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई के बाद आज तीसरे दिन भी फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है। जिसे देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ में शामिल हो सकती है। जानें फिल्म ने कमाए कितने करोड़ रुपए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Dabanng 3 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर दिखा चुलबुल पांडे का कमाल, दुसरे दिन कमा डाले इतने करोड़

नई दिल्लीः पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के बाद दबंग 3 का दूसरा दिन भी कमाल का रहा। फिल्म ने पहले दिन ही 24 करोड़ की कमाई कर डाली है। फिल्म को लोगों के मिले-जुले रेस्पॉन्स मिल रहे हैं। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन भी फिल्म ने 24.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसे मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 49.25 करोड़ हो गया है। वैसे तो फिल्म के पहले दिन ही 40 करोड़ तक की कमाई के कयास लगाए गए थे। पर देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन का असर शायद फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिला है। 

बता दें कि बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि फिल्म दबंग के लिये रणदीप हुड्डा का नाम फायनल किया गया था। फिल्म में अरबाज और रणदीप की जोड़ी आने वाली थी। साल 2010 में प्रदर्शित दबंग को अभिनव कश्यप ने निर्देशित किया था। इसके बाद अगला पार्ट दबंग 2 साल 2012 में रिलीज हुआ था। फिल्म दबंग-2 को अरबाज खान ने निर्देशित किया था और दबंग-3 को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है।

Exit mobile version