Site icon Hindi Dynamite News

Film Review: जानें कैसी है फिल्म ‘मलंग’? लोगों से मिले कैसे रिव्यू

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ ही आज सिनेमाघरों में फिल्म मलंग ने भी दस्तक दी है। फिल्म के ट्रेलर से ही फिल्म की कहानी का थोड़ा बहुत अंदाजा लगाया जा सकता है। फिल्म को लोगों ने मिले-जुले रेस्पॉन्स दिए हैं। जानिए कैसा रहा लोगों का रिएक्शन डाइनामाइट न्यूज़ पर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Film Review: जानें कैसी है फिल्म ‘मलंग’? लोगों से मिले कैसे रिव्यू

नई दिल्लीः आज यानि की 7 फरवरी को फिल्म मलंग रिलीज हुई है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू हैं। फिल्म में अद्वैत ठाकुर बने लीड ऐक्टर आदित्य रॉय कपूर ने काफी अच्छी एक्टिंग की है। साथ ही इसमें दिशा पाचनी की एक्टिंग की भी लोगों ने तारिफ की है। 

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी

ये कहानी है अद्वैत ठाकुर (आदित्य रॉय कपूर), जो अपने प्यार सारा (दिशा पाटनी) को खोने के बाद शहरभर के पुलिसवालों से बदला लेना चाहता है। इसमें कुणाल खेमू और अनिल कपूर पुलिस का रोल कर रहे हैं। आशिकी 2 और एक विलेन जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक फिर एक अच्छी फिल्म जनता को दे दी है। इस फिल्म में भरपूर एक्शन, मसाला, ट्विस्ट, बोल्डनेस और रोमांस सबकुछ है।

कुणाल खेमू

लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया है। जैसा की ट्रेलर में इसकी कहानी आम कहानी सी लग रही थी। पर असल में फिल्म में इसकी कहानी काफी हटकर है। सभी एक्टर्स ने इसमें अच्छा काम किया है। 

Exit mobile version