Site icon Hindi Dynamite News

T20 World Cup 2022: देखिये, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, भारत-पाक के बीच महामुकाबला

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 वर्ल्ड कप-2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत-पाक के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
T20 World Cup 2022: देखिये, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, भारत-पाक के बीच महामुकाबला

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार देर शाम को टी20 वर्ल्ड कप-2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के अनुसार भारत-पाक के बीच भी महामुकाबला होगा। टी20 वर्ल्ड कप-2022 का आगाज 16 अक्टूबर को होगा और फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा।

जारी किये गये शेड्यूल के अनुसार भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों की ये भिड़ंत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगी। 23 अक्टूबर-भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से होगा। इसके बाद टीम इंडिया 27 अक्टूबर को ग्रुप ए की रनर अपर का सामना करेगी।

टीम इंडिया का शेड्यूल

पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। आईसीसी ने टीम इंडिया को पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।

Exit mobile version