जानिये अब और कहा रिलीज होगी ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’

फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून की ‘‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’’ भारत में डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर प्रदर्शित होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2023, 6:32 PM IST

मुंबई: फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून की ‘‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’’भारत में डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर प्रदर्शित होगी।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कैमरून की 2009 में आयी ब्लॉकबस्टर ‘‘अवतार’’ का सीक्वल ‘‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’’ सात जून को हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहली फिल्म के लगभग एक दशक बाद बनी ‘‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’’ सुली परिवार - जेक, नेयतिरी और उनके बच्चों की कहानी है जिसमें उन्हें एक-दूसरे को सुरक्षित रखने, जिंदा रहने के लिए संघर्ष करने और उनके सामने आयी त्रासदियों को दिखाया गया है।

कैमरून तथा लंबे समय से उनके साझेदारी जॉन लैनडू के प्रोडक्शन वाली इस फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर करीब 2.32 अरब डॉलर की कमायी की है।

Published : 
  • 16 May 2023, 6:32 PM IST