Site icon Hindi Dynamite News

जानिये कौन हैं आईपीएस विनय तिवारी? मुंबई पुलिस द्वारा क्वारंटाइन किये जाने के बाद आये सु्र्खियों में

आईपीएस अधिकारी और पटना के एसपी विनय तिवारी को मुंबई में बीएमसी द्वारा जबरन क्वारंटाइन किया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर कौन हैं आईपीएस विनय तिवारी? ..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिये कौन हैं आईपीएस विनय तिवारी? मुंबई पुलिस द्वारा क्वारंटाइन किये जाने के बाद आये सु्र्खियों में

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर मुंबई पहुंचे पटना के एसपी और आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को वहां बीएमसी द्वारा जबरन क्वांरान्टाइन किया गया। इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस आमने-सामने आ गयी है।

डाइनामाइट न्यूज की इस स्पेशल रिपोर्ट में जानिये, आखिर कौन हैं विनय तिवारी, जिनकों बिहार पुलिस ने देश-भर में चर्चित इस खास केस की जांच के लिये मुंबई भेजा।

यह भी पढें.. Sushant Singh Rajput: मुंबई-बिहार पुलिस के बीच बढ़ा टकराव, पटना के SP विनय तिवारी को BMC ने जबरन किया क्वारंन्टीन 

यूपी के ललितपुर से आते हैं विनय

आईपीएस विनय तिवारी बिहार के सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों में से एक माने जाते हैं। वर्तमान में बिहार की राजधानी पटना के एसपी सिटी के पद पर कार्यरत विनय 2015 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह मूल रूपे से यूपी के ललितपुर के रहने वाले हैं।

किसान परिवार से ताल्लुक

उत्तर प्रदेश में जन्मे विनय तिवारी एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बताया जाता है कि उनके पिता ने अपने बेटे को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिये बतौर किसान खेतों में खूब काम किया।

यह भी पढें.. Sushant Singh Rajput: लापता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस बना रही खास रणनीति, मिले अहम सबूत 

इंजीनियरिंग में रही खासी रुचि

विनय खुद पढ़ाई लिखाई में होशियार थे और इंजीनियरिंग में उनकी खासी रुचि रही। स्कूली की पढ़ाई पूरी करने के वे राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और आगे की पढाई के लिये चले गए और आईआईटी बीएचयू में प्रवेश पाने में सफल रहे।

यह भी पढें.. Sushant Singh Rajput: मुंबई पहुँची पटना पुलिस, घर से गायब सुप्रीम कोर्ट पहुँची रिया

यूपीएससी में सलेक्शन

सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का मन बनाया और इसकी तैयारियों के वे देश की राजधानी दिल्ली चले आये। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस के लिये उनका सलेक्शन हुआ। उन्हें आईपीएस में बिहार कैडर मिला। 

 मुंबई में क्वारान्टाइन किये गये विनय 

ईमानदार और अनुशासन प्रिय अफसर

विनय को रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है। उनकी गिनती एक तेजतर्रार, ईमानदार और अनुशासन प्रिय अफसर के रूप में की जाती है। वे अब तक के अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझा चुके हैं। 
 

Exit mobile version