Site icon Hindi Dynamite News

हफ्तेभर में एक बार फिर सुपर सीरीज चैंपियन बने किदांबी श्रीकांत

भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में कई उलटफेर के साथ सुपर सीरीज का खिताब अपने नाम किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हफ्तेभर में एक बार फिर सुपर सीरीज चैंपियन बने किदांबी श्रीकांत

सिडनी: भारत के मुख्य बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने सात दिन के अंदर दूसरी बार सुपर सीरीज चैंपियन बनकर भारतवासियों को एक बार फिर गौरवांवित किया। भारत के किदांबी श्रीकांत ने इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में कई उलटफेर के साथ सुपर सीरीज का खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद ये हो सकते हैं टीम इंडिया के नए कोच

ओलंपिक चैंपियन को हराया

रविवार को फाइनल में उन्होंने चीन के खिलाड़ी और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और वर्ल्ड नंबर-6 चेन लांग को 22-20,  21-16  से हराया। इसके साथ ही श्रीकांत लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। दुनिया के 11 वे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत हफ्तेभर में दूसरी बार सुपर सीरीज चैंपियन बने।

पीएम मोदी ने दी बधाई

18 जून को उन्होंने इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता था। जिस समय रविवार को श्रीकांत सिडनी में फाइनल में खेल रहे थे उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में उन्हें इंडोनेशिया ओपन जीतने पर बधाई दी।

Exit mobile version