मोमो की दुकान पर चले लात-घूंसे, दुकानदार ने मारकर सिर फोड़ा, वीडियो वायरल

महराजगंज के मेन चौक पर एक मोमो की दुकान पर ग्राहक ने खराबी की शिकायत की जिस पर दुकानदार ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने नगर चौकी पर इसकी कंम्प्लेन दर्ज कराई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2024, 11:58 AM IST

महराजगंज: नगर पालिका परिषद के सुभाष नगर निवासी बबलू पुत्र भोला वर्मा मंगलवार की शाम मेन चौक की दुकान से दो प्लेट मोमो पैक कराकर घर ले गए थे।

घर के सदस्यों ने जब मोमो के खराबी की शिकायत की तो बबलू मोमो की दुकान पर पहुंचे।

बबलू ने जब दुकान के मालिक को मोमो दिखाते हुए कहा कि यह खराब है।

यह बात दुकानदार को इतनी नागवार गुजरी की वह बहसवाजी करने लगा।

थोड़ी देर बाद तू तू-मैं मैं मारपीट में तब्दील हो गई।

ग्राहक बबलू ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि शिकायत करने पर दुकानदार ने मेरा सिर फोड़ दिया। बबलू ने इसकी शिकायत नगर चौकी पर की है।   

Published : 
  • 8 May 2024, 11:58 AM IST