Site icon Hindi Dynamite News

Khatti Dakar: क्या आपको भी आती है खट्टी डकार, तो ना करें इसे इग्नोर, है बड़ी परेशानी के संकेत

खट्टी डकार आना एक आम समस्या है। गलत खानपान और ज्यादा खा लेने की वजह से खट्टी डकार आने की समस्या होने लगती है। लेकिन इन समस्याओं को इग्नोर करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Khatti Dakar: क्या आपको भी आती है खट्टी डकार, तो ना करें इसे इग्नोर, है बड़ी परेशानी के संकेत

नई दिल्ली: आजकल लोगों को कई ऐसी गंभीर समस्यों का सामना करना पड़ता है। ऐसी एक समस्या है खट्टी डकार का आना। अक्सर ही खाना खाने के बाद डकार आना एक आम समस्या है। लेकिन कई बार गलत खाने की वजह से खट्टी डकार आने की सम्सया गंभीर रूप ले लेती है। डकार आने की वजह से उल्टी, पेट में जलन, गले में जलन और पेट फूलने आदि की समस्याएं हो सकती है। जिसकी वजह से व्यक्ति को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  

आजकल के समय में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां आम बात हो गई है। कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको एसोफेगस कैंसर के बारे में बताने जा रहे हैं। एसोफेगस को ग्रसिका/ ग्रासनाल और फूड पाइप भी कहा जाता है। एसोफेगस हमारे मुंह को पेट से जोड़ने वाली पाइप होती है। इस कैंसर से बचने के लिए जरूरी है कि समय पर इसका पता चले ताकि इस खतरनाक बीमारी से निपटा जा सके।

एक्सपर्ट के मुताबिक, एसोफेगस कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षणों पर ध्यान देने से इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है। जिन लोगों को सीने में जलन की समस्या का सामना करना पड़ता है, उनकी यह समस्या कैंसर का कारण बन सकती है।

अगर आपको सीने में जलन की समस्या का लगातार सामना करना पड़ता है तो इसे गैस्ट्रो एसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज यानी (GORD) कहा जाता है।  इसमें पेट में बनने वाले एसिड एसोफेगस पाइप के जरिए गले में आ जाते हैं। यह तब होता है जब एसोफेगस के नीच बनी मसल्स डैमेज और कमजोर हो जाती हैं।

कारण

वजन ज्यादा होना
स्मोकिंग
बहुत ज्यादा खट्टी डकार आना 
आवाज का बदलना
भूख कम लगना
गले में दर्द

उपाय

नीबूं पानी
मीठी दही
इलायची
मिश्री और सौंफ

Exit mobile version