Site icon Hindi Dynamite News

KGF स्टार यश ने फिर जीता लोगों का दिल, ठुकराई ये बड़ी डील, दिया बड़ा सामाजिक संदेश

इस साल की मोस्ट सक्सेफुल फिल्म 'KGF Chapter-2' के स्टार यश एक बार फिर से सर्खियों में है। यश ने फिर से लोगों का दिल जीत लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
KGF स्टार यश ने फिर जीता लोगों का दिल, ठुकराई ये बड़ी डील, दिया बड़ा सामाजिक संदेश

मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता यश ने तंबाकू कंपनी के लिए विज्ञापन करने से मना कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, अभिनेता यश ने पान मसाला और इलायची के विज्ञापन को अस्वीकार कर दिया।

यश के लिए विज्ञापन देखने वाली एजेंसी ने कहा,“ कुछ दिन पहले ही हमने एक पान मसाला कंपनी के करोड़ों रुपए के विज्ञापन के ऑफ़र को मना किया है। अभिनेता अपने प्रशंसक और चाहने वाले को सही संदेश देना चाहते हैं। ”

उन्होंने कहा कि पान मसाला और ऐसे उत्पादों से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यह लोगों के लिए खतरनाक है। यश ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। यह ऑफऱ हालांकि काफी आकर्षक था।

गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज हुई अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए, 1,000 करोड़ रुपए कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हुई है। इससे पहले दक्षिण भारत के अभिनेता अल्लु अर्जुन ने भी करोड़ों रुपए के तंबाकू के विज्ञापन को करने से मना कर दिया था।

Exit mobile version