केरल सरकार ने राज्य में संचालित होटल-रेस्तरां व अन्य फूड आउटलेट के कर्मचारियों के लिए चिकित्सा अधिकारियों से स्वास्थ्य कार्ड हासिल करने की समयसीमा एक महीने के लिए बढ़ा दी है।

तिरुवनंतपुरम:केरल सरकार ने राज्य में संचालित होटल-रेस्तरां व अन्य फूड आउटलेट के कर्मचारियों के लिए चिकित्सा अधिकारियों से स्वास्थ्य कार्ड हासिल करने की समयसीमा एक महीने के लिए बढ़ा दी है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने स्पष्ट किया कि समयसीमा दो बार बढ़ाई जा चुकी है और इसमें आगे और बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, “...समयसीमा दो बार बढ़ाई जा चुकी है। यह आखिरी मौका होगा।”
केरल में होटल और रेस्तरां मालिकों के संघ ने सरकार से अनुरोध किया था कि वह चिकित्सकों द्वारा यह प्रमाणित करवाने के लिए अतिरिक्त समय दे कि उसके कर्मचारी किसी गंभीर संक्रामक बीमारी से नहीं जूझ रहे और उन्हें कोई जख्म नहीं है।
जॉर्ज ने कहा कि समयसीमा बढ़ाए जाने के बावजूद जिन होटल और रेस्तरां कर्मियों ने अपनी सेहत को लेकर सत्यापन नहीं करवाया है और स्वास्थ्य कार्ड नहीं प्राप्त किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
केरल सरकार ने राज्यभर में खाद्य विषाक्तता के कई मामले सामने आने के बाद होटल-रेस्तरां सहित अन्य फूड आउटलेट में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के वास्ते कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य कार्ड हासिल करना अनिवार्य कर दिया है।
No related posts found.