Site icon Hindi Dynamite News

Kerala: अस्पताल में डॉक्टरों ने की बड़ी लापरवाही, बच्ची की उंगली की जगह कर दी जीभ की सर्जरी

केरल के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने चार साल की बच्ची की उंगली की जगह जीभ की सर्जरी कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kerala: अस्पताल में डॉक्टरों ने की बड़ी लापरवाही, बच्ची की उंगली की जगह कर दी जीभ की सर्जरी

केरल: सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा बड़ी लापरवाही की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। केरल के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने चार साल की बच्ची की उंगली की जगह जीभ की सर्जरी कर दी। बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक केरल के कोझिकोड मेडिकल कॉलेज बच्ची मेडिकल कॉलेज में उंगली की सर्जरी कराने पहुंची थी। लेकिन डॉक्टरों ने उसकी जीभ की सर्जरी कर दी। लड़की को उसके हाथ में छठी उंगली निकलवाने के लिए भर्ती कराया गया था। 

बच्ची के माता-पिता ने आरोप लगाया कि जब उनसे पूछताछ की गई तो डॉक्टरों ने दावा किया कि बच्ची के मुंह के अंदर एक सिस्ट का निदान किया गया था। जिसके लिए जीभ की सर्जरी की जरूरत थी।

वहीं, परिवार ने डॉक्टरों के दावे का खंडन करते हुए कहा कि लड़की की जीभ में कोई परेशानी नहीं थी और उन्होंने डॉक्टरों की इस लापरवाही को 'शर्मनाक' बताया है।

इस घटना के बाद पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया। इसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक से एक रिपोर्ट मिलने के बाद डॉ. बिजोन जॉनसन को निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने (मंत्री) अस्पतालों को सर्जरी और अन्य चिकित्सा प्रक्रिया प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।

डॉक्टर पर मामला दर्ज

इस मामले में लड़की के परिवार की शिकायत के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इस बीच विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने घटना की निंदा करते हुए राज्य में चिकित्सा सेवाओं की गिरती गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की है।

Exit mobile version