Site icon Hindi Dynamite News

केरल के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक मानसिकता पैदा करने का आरोप लगाया

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस नीत यूडीएफ ‘नव केरल सदास’ को मिल रहे व्यापक जन समर्थन से परेशान है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक मानसिकता पैदा कर रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केरल के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक मानसिकता पैदा करने का आरोप लगाया

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस नीत यूडीएफ ‘नव केरल सदास’ को मिल रहे व्यापक जन समर्थन से परेशान है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक मानसिकता पैदा कर रहा है।

उन्होंने विपक्षी दल से राज्य की प्रगति के लिए सरकार के महत्वाकांक्षी जनसंपर्क कार्यक्रम की ओर अपना रवैया सुधारने का अनुरोध किया।

एक महीने तक चले इस कार्यक्रम के समाप्त होने से महज एक दिन पहले विजयन ने कहा कि सीमित प्रचार के बावजूद हर दिन हजारों लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं और यह इस पहल की बड़ी सफलता का सबूत है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी युवा संगठनों द्वारा बड़ी संख्या में कार्यक्रम के बैनर और बोर्ड नष्ट किए जाने से लोग इस संपर्क कार्यक्रम में भाग लेना बंद नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के इतर कट्टाक्कडा में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘नयी पीढ़ी राज्य सरकार को काफी समर्थन दे रही है। यह समर्थन कई लोगों को परेशान कर रहा है। नव केरल सदास की शुरुआत से ही कांग्रेस पार्टी और उसके युवा संगठनों द्वारा दिखाया जा रहा रवैया उसका प्रतिबिंब है।’’

विजयन ने आरोप लगाया कि शुरुआत में प्रदर्शनकारी वाहनों के आगे कूद रहे थे, फिर वे हमारी बस पर जूते फेंकने लगे तथा उन्होंने बोर्ड और बैनरों को भी नष्ट करना शुरू कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विजयन ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को और उससे एक दिन पहले राज्य में नव केरल सदास के सैकड़ों बोर्ड और बैनर तोड़े गए।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक मानसिकता पैदा कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नव केरल सदास खत्म होने में महज एक दिन बचा है। विपक्ष से मेरा अनुरोध है कि अगर संभव हो तो अपने आप को सुधारो।’’

Exit mobile version