Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Chunav नतीजों से पहले आप में हलचल, केजरीवाल ने बुलाई बैठक

एग्जिट पोल में भाजपा को मिल रही जीत को देखते हुए आप के संयोजक केजरीवाल ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों की मीटिंग बुलाई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Chunav नतीजों से पहले आप में हलचल, केजरीवाल ने बुलाई बैठक

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक बुलाई।

बताया गया कि इस बैठक में नतीजे वाले दिन के लिए पार्टी की तैयारियों और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर बैठक हुई।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग हुई थी, जबकि आठ अफवरी को चुनाव का परिणाम आएगा। वहीं, ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार बन रही है। लेकिन सरकार किसकी बनेगी, यह तो आठ फरवरी को ही पता चलेगा।

हाल ही में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी आप उम्मीदवारों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है।

AAP नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मतगणना से पहले भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नतीजों से पहले ऑपरेशन लोटस शुरू हो गया है।

आम आदमी पार्टी के विधायकों फोन कर 15-15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। बीजेपी, आम आदमी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है। देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली में भी बीजेपी ने पार्टियां तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है। वहीं संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मतगणना से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।

Exit mobile version