नई दिल्लीः कुछ ही दिनों बाद त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। जिसके लिए लोग ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन तक की खरीदारी शुरू कर देते हैं।
खरीदारी के दौरान कई ऑफर भी आते हैं, जिसके चक्कर में हम अक्सर कई गलतियां कर बैठते हैं। ऑफर या डिस्काउंट मिलते वक्त लोग ऐसे वस्तुओं को भी खरीद लेते हैं जिसकी जरूरत नहीं है। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो अब इससे बचने की कोशिश करिए। नहीं तो अनावश्यक खर्चों के कारण आपका बजट खराब हो सकता है।
खरीदारी करने से पहले अपना एक बजट बना लें। अपने बजट के अनुसार ही शॉपिंग करें। इससे आप फालतू के खर्च से बच पाएंगे। इसके अलावा किसी भी सामान को खरीदने से पहले कुछ जगहों पर उसकी तुलना कर लें, जिससे आपके कम दाम में अच्छा सामान मिल पाएगा।