Site icon Hindi Dynamite News

Kedarnath Yatra 2024: चारधाम यात्रा में अबतक भीड़ के चलते 11 श्रद्धालुओं की मौत, बंद किया गया ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

केदारनाथ के कपाट खुलने के श्रद्धालुओं का यात्रा शूरू हो चुकी है। चारधाम यात्रा में अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kedarnath Yatra 2024: चारधाम यात्रा में अबतक भीड़ के चलते 11 श्रद्धालुओं की मौत, बंद किया गया ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: चार धाम यात्रा को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन जाने वालों का हुजूम केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही लगना शुरू हो गया है। चार धाम यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। यात्रा के शुरू होते ही चार धाम में लग रही भारी भीड़ को देखते हुए दो दिनों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अब तक चार धाम यात्रा के लिए गए 11 लोगों की मौत भी हो गई है। यात्रा के शुरू होते ही चार धाम में लग रही भारी भीड़ को देखते हुए दो दिनों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी बंद कर दिया गया है।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हुए बंद 

भारी भीड़ को देखते हुए 15 और 16 मई को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे। यह फैसला चार धाम की यात्रा के लिए आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को देखते हुए लिया गया है। 

लाखों श्रद्धालुओं ने किया रजिस्टर

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 15 अप्रैल से अभी तक 26,73,519 रजिस्ट्रेशन हुए थे। गंगोत्री में 4,21,366 रजिस्ट्रेशन किए गए। यमुनोत्री में 4,78,576 रजिस्ट्रेशन किओए गए। वहीं हेमकुंड साहिब के लिए अब तक 59 हजार से अधिक लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई से खुलेंगे। 

रिपोर्ट के मुताबिक ऑफलाइन के माध्यम से ऋषिकेश में अभी तक 76,120 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। हरिद्वार में ऑफलाइन के माध्यम से 66,251 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। यमनोत्री में 59 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. गंगोत्री में 51 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ में 1 लाख 26 हजार 306 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बद्रीनाथ 39 हजार 574 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। 

Exit mobile version