Site icon Hindi Dynamite News

अजब-गजब: बिहार में कक्षा 6 के दो छात्र पल भर में बने करोड़पति, बैंक खातों में आये 960 करोड़ रुपये, जानिये पूरी कहानी

बिहार में कक्षा 6 में पढ़ने वाले दो छात्र अचानक करोड़पति बन गये। इन दोनों बच्चों को अपने खातों में कुल मिलाकर 960 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है। पढ़िये पूरी कहानी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अजब-गजब: बिहार में कक्षा 6 के दो छात्र पल भर में बने करोड़पति, बैंक खातों में आये 960 करोड़ रुपये, जानिये पूरी कहानी

पटना: बिहार की यह कहानी किसी को भी हैरान कर सकती है। यहां पल भर में दो बच्चे अचानक करोड़पति बन गये। दोनों बच्चों के बैंक खातों में कुल मिलाकर 960 करोड़ रूपये से ज्यादा की धनराशि आयी है। बच्चों के खातों में इतनी बड़ी रकम आने से बैंक भी हैरान हैं। बच्चों के घरों पर भारी भीड़ उमड़ रही है और तमाम तरह की बातें की जा रही हैं। 

यह हैरान करने वाला मामला बिहार के कटिहार जनपद का है। कटिहार जिले के दो बच्चे आशीष कुमार और गुरुचरण विश्वास अचानक करोड़पति बन गये हैं। दोनों ही बच्चे कक्षा 6 में पढ़ते हैं। गुरुचरण विश्वास के बैंक खातों में 90,52,21,223 रुपये और आशीष कुमार के बैंक खातों में 6,20,11,100 रुपये जमा हुए हैं। 

इस मामले के सामने आने के बाद बैंक अधिकारी भी हैरान हैं। बैंक को भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर इतनी राशि कहां से आयी। सूचना के बाद कटिहार के बैंक में भीड़ गई। अन्य लोगों ने भी अपने-अपने बैंक खाते को चेक करना शुरू कर दिया। हर सीएसपी सेंटर पर लंबी-लंबी कतार लगी रही।

जानकारी के अनुसार बिहार में स्कूली छात्र-छात्राओं को पोशाक के ल‍िए रुपये द‍िए जाते हैं। यह राश‍ि बैंक खाते में ही आती है। दोनों बच्चे गुरुचंद्र विश्वास और आशीष कुमार पोशाक सीएसपी सेंटर पहुंचे। वे जानना चाह रहे थे क‍ि पोशाक की राशि आयी है क‍ि नहीं। दोनों बच्‍चे आजमनगर थाना के बघौरा पंचायत स्थित पस्तिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यहां दोनों को पता चला कि खातों में तो करोड़ों रुपए जमा हैं। यह सुनकर बच्चे वहां खड़े अन्य लोग भी चौंक गए।

छात्र गुरुचन्द्र विश्वास के खाते – 1008151030208081 और आशीष कुमार के खाते- 1008151030208001 में कुल मिलाकर 900 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा है। दोनों के खाते उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा का है। बैंक अधिकारी भी खासे हैरान हैं।

Exit mobile version