रोमांस के बाद अब एक्शन करते नज़र आएंगे कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म में एक्शन करते नजर आयेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2020, 12:39 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म में एक्शन करते नजर आयेंगे। कार्तिक आर्यन ने इमोशन, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा जैसे जॉनर्स में दमदार अभिनय दिखाया है लेकिन वह अब तक किसी भी एक्शन फिल्म में नज़र नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें: वेब सीरिज में काम करेंगी बॅालीवुड की दबंग गर्ल

कार्तिक अब एक्शन फ़िल्म भी करते दिखाई देंगे। ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ जैसी शानदार एक्शन फ़िल्म बनाने वाले निर्देशक ओम राउत ने अपनी अगली एक्शन फ़िल्म के लिए कार्तिक कास्ट कर लिया है। हालांकि, यह फिल्म अभी अपने शुरुआती स्टेज पर है और अब तक कार्तिक के अपोज़िट कोई एक्ट्रेस कास्ट नहीं की गई है।

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फ़िल्म लव आजकल के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी फ़िल्म 14 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म में कार्तिक के अपोज़िट सारा अली खान नज़र आएंगी। इस फिल्म को इम्तियाज़ अली ने निर्देशित किया है। (वार्ता)

Published : 
  • 4 February 2020, 12:39 PM IST