Site icon Hindi Dynamite News

Karnataka: यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में होगी पेशी, CID ऑफिस लाया गया

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु में सीआईडी कार्यालय लाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Karnataka: यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में होगी पेशी, CID ऑफिस लाया गया

बेंगलुरु: केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु में सीआईडी कार्यालय लाया गया। उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के बाद यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के आरोपों पर उन्हें विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा जांच का सामना करना पड़ सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यौन उत्पीड़न समेत कई मामलों के आरोपी निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना भारत आ चुका है। वह राजनयिक पासपोर्ट पर देश छोड़ने के एक महीने बाद जर्मनी के बर्लिन से भारत लौटे हैं।

केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रेवन्ना को बेंगलुरु में सीआईडी कार्यालय लाया गया। उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के बाद यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के आरोपों पर उन्हें विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा जांच का सामना करना पड़ सकता है।

प्रज्वल रेवन्ना को मेडिकल टेस्ट के लिए शुक्रवार को सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा। उसे 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश करना होगा, जहां पुलिस उसकी कस्टडी की मांग करेगी। एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना की 14 दिनों की कस्टडी की मांग कर सकती है। हालांकि, अमूमन कोर्ट सात से 10 दिनों की कस्टडी ही देती है।

इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम उसका ऑडियो सैंपल भी लेगी, जिससे पता लगाया जाएगा कि वायरल सेक्स वीडियो में आ रही आवाज प्रज्वल की है या नहीं। प्रज्वल के खिलाफ अब तक यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। 

रेवन्ना के एयरपोर्ट आने से पहले बेंगलुरु में सीआईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और कार्यालय के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए थे। 29 मई को रेवन्ना द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका अभी भी अदालत में लंबित है। 

मामले के सिलसिले में एसआईटी द्वारा दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के कुछ घंटों बाद रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका दायर की गई थी। पुलिस ने बुधवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नवीन गौड़ा और चेतन के रूप में हुई है। 

Exit mobile version