Karnataka Politics: कर्नाटक के 23वें सीएम बने बसवराज बोम्मई, येदियुरप्पा की मौजूदगी में ली शपथ

बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। राजभवन में राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने बोम्मई को पद की शपथ दिलवाई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2021, 11:31 AM IST

बेंगलुरूः बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए सीएम बन गए हैं। राजभवन में राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने बोम्मई को पद की शपथ दिलवाई। इससे पहले सोमवार को विधायक दल की बैठक में इस्तीफा देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ही मंगलवार को बोम्मई के नाम का प्रस्ताव रखा था। इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

उन्हें राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही बीजेपी के कई और बड़े केंद्रीय और राज्य के वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
 

Published : 
  • 28 July 2021, 11:31 AM IST