Karnataka : पत्नी ने नहीं मानी बात तो पति ने उठाया खौफनाक कदम, हिला कर रख देगी बेंगलुरु की ये खबर

कर्नाटक से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें पत्नी ने पति की बात नहीं मानी तो पति ने उठाया बेहद भयावह कदम। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2025, 10:18 AM IST

कर्नाटक : कर्नाटक के बेंगलुरु के नागरभवी इलाके में एक बेहद दर्दनाक घटना का मामाला सामने आया है। नगरभावी इलाके में एक पति ने गुरुवार को अपनी पत्नी के घर पहुंचा और कुछ दिनों से चल रहें आपसी विवाद को समझाने की कोशिश की लेकिन पत्नी उसके बात पर सहमति नहीं जताई तो पति ने बेहद खौफनाक कदम उठा लिया जिसे देख कर पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार बेंगलुरु के नागरभवी इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के घर के सामने खुद को आग लगा ली। व्यक्ति की पत्नी ने तलाक की याचिका डाली थी जिसे लेकर दोनों के बीच में विवाद था। पति अपनी पत्नी को तलाक की याचिका वापस लेने के लिए कह रहा था लेकिन पत्नी ने उसकी बात नहीं मानी। पुलिस ने बताया कि मृतक पति की पहचान कुनिगल कस्बे के रहने वाले 39 वर्षीय मंजूनाथ के रूप में हुई है। वह एक कैब का मालिक था। पुलिस के अनुसार, मंजूनाथ की शादी 2013 में हुई थी और वह शादी के बाद बेंगलुरु में एक फ्लैट में रहता था। दंपति का एक 9 साल का लड़का भी है। 

जानें, क्या है वजह?

जानकारी के अनुसार दोनों के बीच मतभेद होने के कारण मंजूनाथ दो साल से अलग रहने लगे थे और दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, मंजूनाथ अपनी पत्नी को कोर्ट से तलाक की अर्जी वापस लेने के लिए मनाने के लिए उसके घर आए थे। पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी ने इस प्रस्ताव को साफ तौर पर ठुकरा दिया था। उसके बाद पति ने पेट्रोल की कैन लेकर उसके घर के गलियारे के सामने आया और खुद को आग लगा ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

मंजूनाथ के माता-पिता का आरोप

मंजूनाथ के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत के लिए उसकी पत्नी जिम्मेदार है। हालांकि, ज्ञानभारती पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 24 January 2025, 10:18 AM IST