Site icon Hindi Dynamite News

Karhal By Election: सपा का रोड शो, करहल के लोगों ने बतायी अपनी पसंद, जानिये किसे जिताएंगे इस बार

यूपी की करहल सीट के लिए मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव का करहल उपचुनाव के लिए अंतिम रोड शो है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Karhal By Election: सपा का रोड शो, करहल के लोगों ने बतायी अपनी पसंद, जानिये किसे जिताएंगे इस बार

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की 9 विधासभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार का आज सोमवार को अंतिम दिन है। सभी प्रमुख पार्टियां जोरशोर से चुनाव प्रचार में लगी है। मैनपुरी की करहल सीट के लिये आज समाजवादी पार्टी रोड शो का आयोजन कर रही है। यह रोड शो सपा के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में है। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव रोड शो की अगुवाई करेंगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन और सांसद डिंपल यादव के स्वागत के लिये सोमवार सुबह से ही यहां नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हुई है। सपा के रोड शो को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और जोश है। 

सपा का ये रो शो घिरोर कस्बे से शुरू होकर करहल के जैन इंटर कॉलेज पर समाप्त होगा। इसके साथ ही आज शाम पांच बजे करहल समेत सभी 9 सीटों के में होने वाले उपचुनाव के लिये प्रचार थम जायेगा।

रोड शो के लिए उमड़ी भीड़

रोड शो से ठीक पहले डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने सपाइयों समेत आम लोगों से बातचीत की और करहल के स्थानीय समीकरणों और चुनावी माहौल को जानने की कोशिश की। इस दौरान लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ के सामने बेबाक अपनी राय दी। 

Exit mobile version