करण जौहर की अगली फ़िल्म होगी RAW के जासूस पर बेस्ड, जानिए आखिर कौन हैं वो शख्स

बॉलीवुड फिल्मनिर्माता करण जौहर रॉ के पहले चीफ रामेश्वर नाथ काव पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पहले प्रमुख ‘रामेश्वर नाथ काव’ की जिंदगी पर आधारित होगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2020, 1:06 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मनिर्माता करण जौहर रॉ के पहले चीफ रामेश्वर नाथ काव पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पहले प्रमुख 'रामेश्वर नाथ काव' की जिंदगी पर आधारित होगी। नितिन गोखले की किताब पर आधारित होगी यह फिल्म। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जानकारी शेयर ही है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के सिंघम स्टार दूर होना चाहते हैं एक्ट‍िंग से, ये है वजह

करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, पन्नों को फ्रेम में बदलना एक समय में एक रोमांच। अधिक जानकारी जल्द ही आएगी!  फिल्म रामेश्वर नाथ काव की उस अनकही कहानी को सबके सामने लेकर आएगी जिसमें भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रॉ की स्थापना और अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों की दुनिया में काव का एक सफल नाम बनने का दास्तां शामिल है। (वार्ता) 

Published : 
  • 10 January 2020, 1:06 PM IST