Site icon Hindi Dynamite News

अमेरिका में ‘नस्ली हमले’ में भारतवंशी की हत्या

अमेरिका के कंसास राज्य में पूर्व नौसैनिक ने एक भारतवंशी शख्स की हत्या कर दी, जबकि एक अन्य को घायल कर दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेरिका में ‘नस्ली हमले’ में भारतवंशी की हत्या

न्यूयॉर्क: अमेरिका के कंसास राज्य में पूर्व नौसैनिक ने एक भारतवंशी शख्स की हत्या कर दी, जबकि एक अन्य को घायल कर दिया। हालांकि इस दौरान एक गैर-भारतवंशी अमेरिकी नागरिक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उन्हें भी गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना कंसास राज्य के ओलेथ में बुधवार रात की है। अधिकारियों का कहना है कि हमलावर ने इन दोनों लोगों को 'मध्य-पूर्व का नागरिक' समझकर उन पर गोली चलाई। वहीं, हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने हमले को नस्लीय करार दिया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने 2 सीरियाई आतंकवादियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पूर्व नौसैनिक एडम डब्ल्यू.परिंटन ने एक बार में भारतीय मूल के श्रीनिवास कुचीवोतला और आलोक मदासानी पर यह कहते हुए गोली चला दी कि 'मेरे देश से निकल जाओ।' इस घटना में कुचीभोतला की मौत हो गई, जबकि मदासानी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: सीरिया में हवाई हमले में 11 की मौत, 35 घायल

एचएएफ ने हालांकि इसे नस्लीय अपराध करार दिया, लेकिन प्रशासन ने अभी इसे नस्लीय हिंसा करार न देते हुए कहा कि वे अभी मामले की जांच कर रहे हैं।

एडम की गोली से घायल मदासानी और बीच-बचाव को आए अमेरिकी नागरिक इयान ग्रिलॉट (24) का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमला, तीन जवान शहीद

स्थानीय पुलिसकर्मी ने बताया कि एक बारटेंडर ने सूचना दी कि एक शख्स यह कहता फिर रहा है कि उसने 'मध्य-पूर्व के दो लोगों' को मार दिया। इसके बाद उसे पड़ोसी मिसौरी राज्य के क्लिंटन शहर से गिरफ्तार किया गया।

ओलेथ के पुलिस प्रमुख स्टीवन मेन्के ने कहा, "यह दुखद और मूर्खतापूर्ण हिंसक वारदात थी।" (आईएएनएस)

Exit mobile version