Site icon Hindi Dynamite News

Kanpur News: फ्री नारियल के लिए दुकानदार की पिटाई, पीड़ित ने सुनाई आपबीती

कानपुर में एक नारियल विक्रेता ने पुलिस पर प्रताड़ित करने व विरोध पर थाने ले जाकर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kanpur News: फ्री नारियल के लिए दुकानदार की पिटाई, पीड़ित ने सुनाई आपबीती

कानपुर: बीते दिनों पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक सब्जी विक्रेता ने सुसाइड कर लिया था। इस मामले में अब एक और केस सामने आ गया है। जिससे पुलिस की किरकिरी हो रही है। एक नारियल बेचने वाले ने सिपाहियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोयलानगर शिवपुरम निवासी चंद्र कुमार प्रजापति नौबस्ता क्षेत्र में नारियल बेचने का काम करता है। आरोप है कि उसी जगह पर एक पीआरवी गाड़ी खड़ी होती है। जिसमें तैनात चार पुलिसकर्मी करीब दो महीने से चंद्र कुमार से नारियल पानी फ्री में ले रहे हैं।

 बुधवार दोपहर को भी चारों पुलिसकर्मी आए और पहले नारियल लिया और फिर प्रतिदिन 1 हजार रुपये देने को कहा। 

चंद्र कुमार प्रजापति ने इसपर मना किया तो पुलिसवाले उसके साथ गाली गलौज करने लगे। चंद्र कुमार ने जब मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू किया तो पुलिसकर्मियों ने लात घूसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। 

इतना ही नहीं पीटते हुए उसे नौबस्ता थाने ले गए और वहां एक कमरे में ले जाकर थर्ड डिग्री दी। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल से सारे वीडियो डिलीट कर दिए।

नारियल विक्रेता के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने उसे पीटने के बाद सादे कागज में साइन कराया फिर वीडियो बनाते हुए कहलवाया कि बोलो हम पुलिसवाले फ्री में नहीं लेते हैं। इसके बाद रुपये लेकर छोड़ दिया।

इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक प्रकरण संज्ञान में आया है कि थाना क्षेत्र नौबस्ता में स्थित पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा एक दुकानदार से पैसे मांगने व मारपीट की गई है। संबंधित प्रकरण को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लिया गया है। जांच की जा रही है। जांच पूरी होते ही कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version