सहारनपुर: बात करीब डेढ़ दशक पुरानी 2006 की है। तब सहारनपुर जिले के पुलिस कप्तान 1996 बैच के आईपीएस अमिताभ यश होते थे। जनकपुरी थाना क्षेत्र से एक मामले में अमिताभ यश की टीम ने जब विकास दुबे को उठाया तो इसकी रंगबाजी देखने लायक थी।
जब पूछताछ करने अमिताभ पहुंचे तो बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में इसने रौबदार लहजे में बात की फिर इसे करारा सबक सिखाया गया।
थाना जनकपुरी पुलिस ने विकास दुबे को नारकोटिक एक्ट के तहत अस्पताल के निकट से गिरफ्तार किया था। आईजी अमिताभ यश ने थाना जनकपुरी पहुंच विकास दुबे से गहन पूछताछ की थी। पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान विकास दूबे एसएसपी से पूरे रुआब में फिल्मी अंदाज में बात कर रहा था। उस समय इस पर अनगितन मुकदमे दर्ज थे। इसकी गिरफ्तारी जनकपुरी थाने के तत्कालीन थानेदार ऋषिराम कठेरिया ने की थी।

