Site icon Hindi Dynamite News

कलयुगी पिता ने तांत्रिक के चक्कर में आकर रेत डाला अपनी बच्ची का गला ..

उत्तर प्रदेश के संभल से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आयी है जहां एक तांत्रिक के चक्कर फंस कर एक पिता ने अपनी नवजात बच्ची की बलि चढ़ा दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कलयुगी पिता ने तांत्रिक के चक्कर में आकर रेत डाला अपनी बच्ची का गला ..

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से एक दिह दहलाने वाली घटना सामने आयी है जहां अंधविश्‍वास और तांत्रिक क्रियाओं के चक्‍कर में एक पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की बलि चढ़ा दी। घटना बनियाठेर थाना इलाके के नरौली कस्बे का है जहां कल्याण नाम के एक शख्स ने अपनी नवजात बच्ची की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर डाली।

जांच अधिकारी सुरेश यादव ने बताया यह घटना देर रात की है उस समय वह मासूम अपनी मां के साथ सो रही थी इसी दौरान कल्याण ने चुपके से उसे उठा लिया और दूसरे कमरे में ले जाकर गला रेत डाला।

घटनास्थल की तस्वीर

 

काफी देर बाद जब बच्‍ची की मां की नींद खुली और उसने मासूम को अपने पास नहीं पाया तो घबरा गई। इसके बाद जब वह दूसरे कमरे में गई तो देखा कि बच्‍ची की सिर कटी लाश भगवान की तस्‍वीर के आगे पड़ी हुई थी। यह देखकर मां की चीख निकल गई। मौके पर पहुंचे कल्याण के परिजनों ने बताया कि वह हमेशा से ही तंत्र-मंत्र, तांत्रिक और ओझाओं के चक्कर में रहता था। उसको लगता था कि इन सबसे उसको कोई खजाना या शक्ति मिल सकती है।

हालांकि पुलिस के मुताबिक अभी यह कह पाना मुश्किल है कि कल्याण ने अपनी ही मासूम को किस वजह से मारा होगा। फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपी पिता के खिलाफ  केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version