Site icon Hindi Dynamite News

कैराना उपचुनाव: वोटिंग के दौरान पथराव, ग्रामीणों का आरोप- पुलिस ने की 5 राउंड फायरिंग, कई घायल

कैराना उपचुनाव में वोटिंग के दौरान कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा में बूथ नम्बर 173 पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच पथराव की खबरें हैं, जिससे वहां भारी तनाव मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर 5 राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है, जिसमें कई लोग घायल हो गये।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कैराना उपचुनाव: वोटिंग के दौरान पथराव, ग्रामीणों का आरोप- पुलिस ने की 5 राउंड फायरिंग, कई घायल

मुजफ्फरनगर: कैराना उपचुनाव में कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा में बूथ नम्बर 173 पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर पथराव होने की खबरें है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने पथराव के बाद पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें कई लोग घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सपा ने कैराना-नूरपुर उपचुनाव में भाजपा पर लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप 

यह घटना तब हुई जब भूरा गांव में फर्जी मतदान से रोकने पर कुछ लोगों ने सहायक पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई और बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस की जीप और पोलिंग पार्टी की बस में भी तोड़फोड़ कर दी गई।

यह भी पढ़ें: कैराना-नूरपुर उपचुनाव: EVM मशीनों में गड़बड़ी पर सपा-भाजपा एक, निर्वाचन आयोग से मिला प्रतिनिधिमंडल 

ग्रामीणों का आरोप पुलिस ने की वहां 5 राऊंड फायरिंग की जिसमें कई ग्रामीणों को चोटें आयी है। 

फर्जा वोचिंग के प्रयास में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है।

Exit mobile version