Site icon Hindi Dynamite News

Jyotiraditya Scindia: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी से राहत कार्य चलाए सरकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार से निवेदन किया है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी से राहत कार्य चलाया जाए, ताकि स्थितियों पर काबू पाया जा सके।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jyotiraditya Scindia: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी से राहत कार्य चलाए सरकार

भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व सांसद ज्यातिरादित्य सिंधिया ने सरकार से निवेदन किया है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी से राहत कार्य चलाया जाए, ताकि स्थितियों पर काबू पाया जा सके। सिंधिया ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की वजह से कई जान जाने की स्थिति चिंताजनक है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजन को यह आघात सहने की शक्ति दें। उन्होंने आगे कहा कि कई ज़िलों में अभी भी हालात गंभीर बनी हुई है।

बारिश की वजह से बहुत नुकसान हुआ है। सरकार से निवेदन है कि प्रभावित क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी से राहत-बचाव कार्य चलाए जाएं जिससे समय रहते स्थिति पर काबू पाया जा सके एवं प्रभावितों को सुरक्षा और सहारा मिल सके। राज्य में बाढ़ के कारण अब तक आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। (वार्ता) 

Exit mobile version