Site icon Hindi Dynamite News

इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट: 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर ज्योति ने बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण

भारत की ज्योति याराजी ने साइप्रस में चल रही इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर बाधा दौड़ का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए यहां स्वर्ण पदक हासिल किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट: 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर ज्योति ने बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण

लिमासोल: भारत की ज्योति याराजी ने साइप्रस में चल रही इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर बाधा दौड़ का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए यहां स्वर्ण पदक हासिल किया।

22 वर्षीय ज्योति ने मंगलवार को 100 मीटर बाधा दौड़ 13.23 सेकंड में पूरी करते हुए 0.15 सेकंड के अंतर से अनुराधा बिस्वाल के 2002 के रिकॉर्ड को तोड़ा। बिस्वाल ने 2002 में डीडीए-राजा भलेंद्र सिंह नेशनल सर्किट मीट में 13.38 सेकंड में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

साइप्रस इंटरनेशनल मीट एक विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर चैलेंजर श्रेणी-डी प्रतियोगिता है। पिछले महीने आयोजित हुए फेडरेशन कप में ज्योति ने 13.09 सेकंड की रिकॉर्ड टाइमिंग में 100 मीटर बाधा दौड़ पूरी की थी, लेकिन हवा 2.0 के वैध सीमा से ऊपर (+2.1) होने के कारण उनके इस प्रयास को गिना नहीं गया था।

एक अन्य भारतीय लिली दास ने 800 मीटर महिला स्पर्धा में 4:17.79 समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अमलान बोरगोहेन ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में 21.32 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

अप्रैल में कोझिकोड फेडरेशन कप में, असम के होनहार धावक ने मोहम्मद अनस के 2018 में पोलैंड में बनाए गये 20.62 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 20.52 सेकंड का समय लिया था।   (यूनिवार्ता)

Exit mobile version