Site icon Hindi Dynamite News

जेएनयू हिंसा की घटना से सहमे छात्र-छात्राएं, कैम्पस छोड़ने को हुए मजबूर

रविवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर से बवाल मचा है। रविवार रात को कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों सहित टीचरों पर भी हिंसक हमला किया है। जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। इस हिंसा से सहमें कई छात्रों ने सोमवार सुबह को हॉस्टल खाली करने का फैसला किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जेएनयू हिंसा की घटना से सहमे छात्र-छात्राएं, कैम्पस छोड़ने को हुए मजबूर

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा की घटना से छात्र सहमे हुए हैं। जिसकी वजह से सोमवार सुबह बहुत से छात्रों ने कैम्पस छोड़ने का फैसला किया है। 

यह भी पढ़ेंः JNU हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

छात्रों का कहना है कि इस वक्त यूनिवर्सिटी का माहौल बहुत ही ज्यादा खराब है। जिसकी वजह से वो लोग कैंपस छोड़ कर जा रहे हैं। साथ ही कहा है कि जबतक माहौल सामान्य नहीं हो जाएगा तबतक वापस नहीं आएंगे। छात्रों का कहना है कि अंदर अभी भी डर का माहौल बना हुआ है और पढ़ाई नहीं हो पा रही है, इसलिए हम लोग सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं।

बता दें कि हिंसा के बाद कई विश्वविद्यालयों के छात्रो तथा नागरिक समाज के लोगों ने दो बजे रात तक पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया।पुलिस की ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन को रोक दिया और सोमवार को एक बजे दिन में जेएनयू में जमा होने का आह्वान किया।

Exit mobile version