Site icon Hindi Dynamite News

Jigra Review: वाहवाही बटोर रही फिल्म जिगरा, देखें यूजर ने क्या कहा

जिगरा फिल्म रिलीज हो चुकी है। दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jigra Review: वाहवाही बटोर रही फिल्म जिगरा, देखें यूजर ने क्या कहा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा (Jigra) सुर्खियों में है। जिगरा का फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों ने अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर देना शुरू कर दिया है। रिव्यू से सग रहा है कि यह फिल्म वुमन सेंट्रिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने वाली है।

एक्शन मोड़ में आलिया
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक फिल्म में आलिया भट्ट एक्शन मोड़ में दिख रही हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अपने भाई के लिए बहन कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहती है। आलिया भट्ट ने फिल्म में सत्या के रोल से काफी अच्छा किरदार निभा रही हैं। फिल्म का रिव्यू देते हुए एक यूजर ने लिखा कि  “आलिया भट्ट द्वारा सत्या का किरदार निभाना हाल के वर्षों में मैंने देखी गई महिलाओं के सबसे शानदार किरदारों में से एक है। इसमें म्यूजिक (Music) भी अच्छा है। 

रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है फिल्म
यह फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज हुई। वीकेंड (Weekend) पर यह कलेक्शन बढ़ने की काफी उम्मीदें हैं। आलिया के किरदार को देखकर लग रहा है कि फिल्म काफी रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। इस फिल्म में वेदांग भी अच्छा रोल निभाते नजर आ रहे हैं।

 

Exit mobile version