Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand: झारखंड में पुलिस पर हमला करने वाले 5 कुख्यात उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

झारखंड में पुलिस ने 5 उग्रवादियों को धर दबोचा है। इन उग्रवादियों के पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand: झारखंड में पुलिस पर हमला करने वाले 5 कुख्यात उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

गुमलाः झारखंड के गुमला जिला में पुलिस ने 5 उग्रवादियों को धर दबोचा है, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारू बरामद किया गया। इन उग्रवादियों ने नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के उग्रवादियों ने शनिवार को बम से हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि बिशुनपुर थाना की पुलिस पर हेलता जंगल में नक्सलियों ने हमला किया था।  

पकड़े गए उग्रवादियों में लातेहार जिला के महुआडांड़ थाना के पारही ग्राम निवासी प्रभात मुंडा उर्फ राकेश, लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना के गरगांव निवासी अमित उरांव उर्फ अमित भगत, गुमला जिला अंतर्गत पुसो थाना के सुरसा निवासी इंद्र कुमार गोप, दिलीप उरांव व बिशुनपुर थाना के हेलता निवासी राहुल महली शामिल हैं।

उग्रवादियों के पास से बरामद सामान

इन उग्रवादियों के पास से कई कई हथियार, मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। इन हथियारों में 315 बोर की राइफल, 315 बोर की 5 गोलियां भरी मैगजीन, अमित उरांव उर्फ अमित भगत के पास से एक दो नाली बंदूक, 12 बोर के तीन कारतूस और नोकिया मोबाइल फोन, इंद्र कुमार गोप के पास से एक डेटोनेटर, तीन सेट केमोफलाईज वर्दी, एएनआर की दो गोली, एक आइटेल कंपनी का फोन शामिल है।

Exit mobile version